पत्रकार के घर पहुँचे पूर्ब बिधायक ने जाना परिवार से हाल-चाल
-
By Subhash singh
Published - 27 February 2021 655 views
भीटी। महरुआ थाना क्षेत्र के हीडी पकड़िया गांव के A9 टीवी न्यूज़ चैनल के पत्रकार के घर अम्बेडकरनगर । महरुआ समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अभय सिंह पहुंच कर पत्रकार के परिवार वालों से कुशलक्षेम पूछा। ज्ञात हैंकि महरुआ थाना क्षेत्र के हिंडी पकड़िया गांव के पास स्थित बुढ़वा बाबा पर हो रहे क्रिकेट मैच के समापन के कार्यक्रम में गोसाईगंज विधानसभा के पूर्व विधायक अभय सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। क्रिकेट मैच के समापन कार्यक्रम समाप्त होते ही पूर्व विधायक अभय सिंह हिंडी पकड़िया गांव निवासी स A9 टीवी न्यूज़ चैनल के पत्रकार विनीत यादव के घर पहुंच कर परिवार वालों को से कुशल क्षेम पूछा एवं हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया। वहीं स्थानीय लोगों से भी पूर्व विधायक ने मिलकर हालचाल जाना। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कटेहरी विधानसभा के महासचिव पवन यादव, महेश विश्वकर्मा गुड्डू सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।