कृषि विश्वविद्यालय में पुरातन छात्र संगठन का बैठक हुआ आयोजित ।
तरुण प्रवाह
अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ( संरक्षक) की अध्यक्षता में आज दिनांक 18/2/2022 को विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र संगठन की आम सभा की बैठक, कृषि महाविद्यालय के सभा कक्ष में आहूत हुई।सभा में सर्वप्रथम अधिष्ठाता, कृषि, डॉ वेद प्रकाश द्वारा कुलपति महोदय को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत करते हुए बैठक के विषय बिंदु पर चर्चा एवं अब तक किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संगठन को और मजबूत करने के लिए विशेष सुझाव दिए तथा शीघ्र ही आगामी बैठक कर पुरातन छात्रों का सम्मेलन आयोजित करने हेतु आह्वान किया ।
पुरातन छात्र संगठन के सचिव डॉ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से आगामी अप्रैल-मई माह में पुरातन छात्र सम्मेलन कराए जाने की चर्चा की गई है, जिसे शीघ्र ही विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। बैठक में विशेष रूप से विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डॉक्टर ए पी राव, कुलसचिव डॉ डी के द्विवेदी, निदेशक प्रशासन, डॉ ए के सिंह , डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ अरविंद सिंह, डॉ शिव प्रताप सिंह, डाँ शंभू गुप्ता, डॉ रमेश प्रताप सिंह, डॉ विनोद सिंह, डॉक्टर डी राम,डाँ विमल, डॉ भानु प्रताप आदि पुरातन छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन एवं समापन की घोषणा डॉ संजय पाठक द्वारा किया गया।
सम्बंधित खबरें
-
लखनऊ-21-04-2025- राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक
-
लखनऊ राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे के समक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिए
-
गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोरखपुर आईटीएम गीडा के द्वितीय वर्ष की दो छात्रा इश
-
समाजवादी पार्टी होली पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पीडीए मिलन समारोह का आयोजन करेगी। इसे लेकर प्रदे
-
यूनिवर्सिटी परिसर में 2024 में होली खेलने को लेकर खूब हंगामा हुआ था। इस बार होली मिलन समारोह के लिए