कृषि विश्वविद्यालय में हुआ स्वास्थ्य जागरूकता एवं रक्त जांच शिविर का आयोजन
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज , अयोध्या में स्वास्थ्य जागरूकता एवं रक्त जांच शिविर का आयोजन परिसर स्थित चिकित्सालय द्वारा पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डाँ बिजेन्द्र सिंह ने फीता काटकर विधिवत उदघाटन करते हुए रक्त जांच भी कराया ।उक्त कार्यक्रम में प्रभारी परिसर चिकित्सालय डॉ नमिता जोशी ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले समस्त अधिकारी, कर्मचारियों का निशुल्क ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुप की जांच की गई तथा उन्होंने कहा कि व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति बहुत जागरूक रहने की जरूरत है , समय-समय ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, थायराइड ,एलएफटी, केएफटी, लिपिड प्रोफाइल इत्यादि की जाँच कराते रहना चाहिए । जिससे रोग से ग्रसित होने के पूर्व ही रोग की पहचान कर इलाज शुरू किया जा सके ।समाचार लिखे जाने तक लगभग 93 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका था।विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सालय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आर के जोशी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉक्टर डी नियोगी,रणधीर सिंह, डॉ जसवंत सिंह,डाॅ वी के सिंह,डाॅ रिषी कान्त,डॉ रूमा देवी,के पी मिश्रा ,सुधीर सिंह, भूषण सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
सम्बंधित खबरें
-
गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोरखपुर आईटीएम गीडा के द्वितीय वर्ष की दो छात्रा इश
-
समाजवादी पार्टी होली पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पीडीए मिलन समारोह का आयोजन करेगी। इसे लेकर प्रदे
-
यूनिवर्सिटी परिसर में 2024 में होली खेलने को लेकर खूब हंगामा हुआ था। इस बार होली मिलन समारोह के लिए
-
मुख्यमंत्री गुरुवार सुबह जनता दर्शन में गोरखनाथ मंदिर परिसर में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक पहुंच
-
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के बजट सत्र में विधान परिषद को संबोधित करते हुए महाकुंभ के आ