इस वर्ष भी समयानुसार संपन्न होगा विश्वविद्यालय का शिक्षा सत्र- कुलपति, डॉ बिजेंद्र सिंह।
तरुण प्रवाह
अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या में कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के कुशल एवं सजग प्रशासनिक कार्य क्षमताओं के परिणाम स्वरूप विश्वविद्यालय में संचालित समस्त कक्षाओं की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा (बीएससी प्रथम वर्ष को छोड़कर ) समयानुसार संपन्न करा दी गई है। तथा वर्तमान में अगले सेमेस्टर हेतु कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कुलपति महोदय के दिशा निर्देशन एवं देखरेख में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही है विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कोविड संक्रमण की गाइडलाइन का पालन करते हुए गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी समयानुसार पाठ्यक्रम चलाकर प्रदेश में सबसे पहले प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा करा ली गई है।बीएससी प्रथम वर्ष में आईसीआर द्वारा नामित छात्रों का अभी तक प्रवेश होने से परीक्षा नहीं कराई जा सकी, अब वर्तमान में प्रवेश बंद हो चुके हैं शीघ्र ही पाठ्यक्रम पूरा कर इनकी भी परीक्षा करा ली जाएगी।विगत 2 वर्षों से समयानुसार शिक्षा सत्र संचालित करने का प्रदेश में रिकॉर्ड स्थापित करते हुए, इस वर्ष भी समयानुसार शिक्षा सत्र संचालित कर प्रदेश में सर्वप्रथम परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए विश्वविद्यालय वचनबद्ध एवं संकल्पित है।
सम्बंधित खबरें
-
लखनऊ-21-04-2025- राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक
-
लखनऊ राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे के समक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिए
-
गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोरखपुर आईटीएम गीडा के द्वितीय वर्ष की दो छात्रा इश
-
समाजवादी पार्टी होली पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पीडीए मिलन समारोह का आयोजन करेगी। इसे लेकर प्रदे
-
यूनिवर्सिटी परिसर में 2024 में होली खेलने को लेकर खूब हंगामा हुआ था। इस बार होली मिलन समारोह के लिए