कृषि विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे डॉ मंगला राय।
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहचान एवं व्यक्तित्व के धनी दो-दो वैज्ञानिको से बढ़ेगी दीक्षांत समारोह की गरिमा- कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह।
तरुण प्रवाह
अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के 23वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वमहानिदेशक डॉ मंगला राय होंगे तथा विशिष्ट अतिथि श्री लाखन सिंह राजपूत, माननीय राज्य मंत्री, कृषि,कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उत्तर प्रदेश होंगे ।
आगामी 20 दिसंबर को अपरान्ह मे आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में डॉ राय दीक्षांत भाषण देंगे । विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है, ज्ञात हो कि भारतवर्ष के प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ मंगला राय पूर्वमहानिदेशक आई सी ए आर, नई दिल्ली में कार्यरत थे। उन्होंने वर्ष 1973 से साइंटिस्ट के तौर पर अपना कैरियर प्रारंभ किया था, तत्पश्चात सीनियर साइंटिस्ट, प्रिंसिपल साइंटिस्ट, असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल (क्रॉप साइंस), डिप्टी डायरेक्टर जनरल, पर कार्य करते हुए वर्ष 2003 मे सचिव, कृषि शिक्षा एवं शोध तथा महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली में अपनी सेवाएं प्रदान किए हैं तथा डॉ राय देश-विदेश के विभिन्न पदों एवं पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में भी कार्य कर चुके हैं । देश के विख्यात एग्रोनॉमिस्ट डॉ मंगला राय ने धान, गेहूं, जौ, मक्का, सूरजमुखी, सरसों के जैविक गुणों के विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोध किए हैं उन्होंने व्यवसाय खेती के लिए कई प्रजातियों का विकास भी किया है। उनके लगभग 200 शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित हुए हैं।राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कृषि क्षेत्र की वर्तमान व भविष्य की चुनौतियों के दृष्टिगत डॉ राय का अभिभाषण विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों, शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी हो और वह भविष्य में डॉ राय के अनुभव तथा मार्गदर्शन के सहारे कृषि क्षेत्र में अपने दायित्व को बखूबी निर्वहन करने की दिशा प्राप्त कर सके , ऐसा प्रयास इस महान वैज्ञानिक को आमंत्रित करके किया गया है ।विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में ऐसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यक्तित्व को आमंत्रित करने और उन्हें यहां तक लाने में सफलता हासिल होने से विश्वविद्यालय की चर्चा बड़े से बड़े पदों पर होती है । ऐसे वैज्ञानिक व व्यक्तित्व इसमें सहयोगी सिद्ध होंगे।विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाँ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है तथा विश्वविद्यालय के लिए यह लगातार चौथा अवसर है जब, दो दो महान वैज्ञानिक डॉ मंगला राय एवं डॉ कीर्ति सिंह को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने दीक्षांत समारोह पर आमंत्रित किया है
सम्बंधित खबरें
-
लखनऊ-21-04-2025- राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक
-
लखनऊ राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे के समक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिए
-
गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोरखपुर आईटीएम गीडा के द्वितीय वर्ष की दो छात्रा इश
-
समाजवादी पार्टी होली पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पीडीए मिलन समारोह का आयोजन करेगी। इसे लेकर प्रदे
-
यूनिवर्सिटी परिसर में 2024 में होली खेलने को लेकर खूब हंगामा हुआ था। इस बार होली मिलन समारोह के लिए