राष्ट्रीय लोकदल ने मयंक त्रिवेदी को सौंपी प्रदेश मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी
-
By Admin
Published - 21 April 2025 12 views
लखनऊ-21-04-2025- राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक अहम निर्णय लेते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयंत चौधरी के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री त्रिलोक त्यागी के अनुमोदन के पश्चात श्री मयंक त्रिवेदी को प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया है।
श्री मयंक त्रिवेदी इससे पूर्व प्रदेश सह मीडिया प्रभारी के रूप में कार्यरत थे और उन्होंने पार्टी के प्रचार-प्रसार, मीडिया समन्वय एवं जनसंपर्क कार्यों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी। उनकी सक्रियता, समर्पण और मीडिया क्षेत्र में बेहतर समझ को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है।
राष्ट्रीय लोकदल ने श्री त्रिवेदी से अपेक्षा की है कि वे पार्टी की विचारधारा, नीतियों और कार्यक्रमों को अधिक प्रभावशाली ढंग से जन-जन तक पहुंचाएंगे तथा मीडिया के माध्यम से पार्टी को एक मज़बूत जनाधार दिलाने में सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्री त्रिवेदी को बधाई दी और उनके उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं।
श्री मयंक त्रिवेदी ने कहा:
"मैं पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूँ और वचनबद्ध हूँ कि संगठन की नीति और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।"
सम्बंधित खबरें
-
लखनऊ-21-04-2025- राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक
-
लखनऊ राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे के समक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिए
-
गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोरखपुर आईटीएम गीडा के द्वितीय वर्ष की दो छात्रा इश
-
समाजवादी पार्टी होली पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पीडीए मिलन समारोह का आयोजन करेगी। इसे लेकर प्रदे
-
यूनिवर्सिटी परिसर में 2024 में होली खेलने को लेकर खूब हंगामा हुआ था। इस बार होली मिलन समारोह के लिए