"महिला दिवस पर गोरखपुर की छात्राओं ने बनाई लिपस्टिक गन, भेजेगी कॉल और लोकेशन"
-
By Admin
Published - 09 March 2025 29 views
गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोरखपुर आईटीएम गीडा के द्वितीय वर्ष की दो छात्रा इशरत खान और सृष्टि श्रीवास्तव ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक अनोखी लिपस्टिक गन विकसित की है। यह खास डिवाइस छेड़छाड़ या किसी आपात स्थिति में महिला की आवाज पहचानकर पुलिस और परिजनों को तत्काल कॉल व लोकेशन भेज सकती है। छात्रा इशरत खान ने बताया कि देश और दुनिया में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसक घटनाओं को देखते हुए उन्होंने यह सुरक्षा उपकरण तैयार किया है। यह लिपस्टिक गन मुसीबत के समय न केवल पुलिस और परिवार को सतर्क करेगी। बल्कि आत्मरक्षा के लिए भी मददगार साबित होगी। सृष्टि श्रीवास्तव ने बताया कि यह लिपस्टिक गन देखने में साधारण लिपस्टिक जैसी है। लेकिन इसे जरूरत पड़ने पर गन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 5 मिमी का बैरल लगाया गया है।जिसमें 4 मिमी की प्लास्टिक और लाल मिर्च से बनी गोलियां भरी जाती हैं। ये बुलेट अपराधी की आंखों में तेज जलन उत्पन्न कर उसे अस्थायी रूप से असहाय बना देंगी। जिससे महिला को मौके से भागने का समय मिल सकेगा। इसके साथ ही, गन की फायरिंग की तेज आवाज से आसपास के लोग सतर्क हो जाएंगे और सहायता के लिए आगे आ सकते हैं। यह लिपस्टिक गन विशेष कार्बन फाइबर से बनाई गई है और इसका वजन मात्र 50 ग्राम है। इसे बनाने में वॉइस मॉड्यूल, 3 वोल्ट बैटरी, मेटल पाइप, पीसीबी बोर्ड, जींस बटन, माइक आदि का इस्तेमाल किया गया है।आईटीएम गीडा के निदेशक डॉ0 एनके सिंह ने इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और यह लिपस्टिक गन महिला सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है। उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस इनोवेशन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही। यह अनोखा प्रोजेक्ट महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम साबित हो सकता है, जिससे समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने में सहायता मिलेगी।
सम्बंधित खबरें
-
गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोरखपुर आईटीएम गीडा के द्वितीय वर्ष की दो छात्रा इश
-
समाजवादी पार्टी होली पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पीडीए मिलन समारोह का आयोजन करेगी। इसे लेकर प्रदे
-
यूनिवर्सिटी परिसर में 2024 में होली खेलने को लेकर खूब हंगामा हुआ था। इस बार होली मिलन समारोह के लिए
-
मुख्यमंत्री गुरुवार सुबह जनता दर्शन में गोरखनाथ मंदिर परिसर में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक पहुंच
-
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के बजट सत्र में विधान परिषद को संबोधित करते हुए महाकुंभ के आ