चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए पिच तय, स्पिनर्स होंगे घातक
-
By Admin
Published - 08 March 2025 23 views
फाइनल के लिए उस पिच का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसका आखिरी बार इस्तेमाल 23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान किया गया था। भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए पिच का चयन कर लिया गया है। दुबई में खिताबी मुकाबले में अब बस कुछ ही घंटे का वक्त बचा है। हालांकि, उससे पहले अधिकारियों ने उस पिच पर फैसला ले लिया है, जिसको रविवार को उपयोग में लाया जाएगा। ग्राउंड स्टाफ ने कथित तौर पर फाइनल से पहले पूरे मैदान में पानी डाला और उसके बाद भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल के लिए सेंटर विकेट को चिह्नित किया। यह वही विकेट है जिसका उपयोग टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में हाई-प्रोफाइल भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए किया गया था।
इस्तेमाल की जा चुकी पिच पर होगा मैच
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहले इस्तेमाल की जा चुकी पिच का इस्तेमाल किया जाएगा। अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने दुबई में पिचों के लिए अपनी दो सप्ताह के आराम की नीति को बनाए रखा है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैचों से पहले वहां आईएलटी 20 की मेजबानी की गई थी। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल के लिए पहले इस्तेमाल की जा चुकी पिच का उपयोग करने के अलावा आईसीसी के पास कोई अन्य विकल्प नहीं था।
दो हफ्ते के आराम के बाद खेला जाएगा मैच
इस पिच का आखिरी बार इस्तेमाल 23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान किया गया था। अब इसका उपयोग 09 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में किया जाएगा। इससे पहले भारत के पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने कहा था, 'अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी में इस्तेमाल की गई पिचों को देखें तो क्यूरेटर और मैदानकर्मियों ने सुनिश्चित किया कि पिच को इस्तेमाल में लिए जाने से पहले कम से कम दो हफ्ते का आराम मिले। यहां तक कि जब ILT20 चल रहा था, तब भी मैच से पहले दो सप्ताह तक भारत बनाम बांग्लादेश मैच के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पिच का उपयोग नहीं किया गया था। उसके बाद भी क्यूरेटर ने इसी तरह का दृष्टिकोण अपनाया है।'
रवि शास्त्री ने मैच को लेकर दिया था बयान
उन्होंने कहा, 'आईएलटी20 चल रहा था, लेकिन मैदानकर्मियों की नजरें चैंपियंस ट्रॉफी पर थीं। सिर्फ स्क्वायर ही नहीं, आउटफील्ड को बहुत महत्व दिया गया था और यही कारण है कि इतना क्रिकेट होने के बाद भी यहां इतनी हरी-भरी आउटफील्ड है। दुबई में तेजी से बढ़ते तापमान के साथ, स्पिन गेंदबाजी फाइनल के लिए टीमों की योजनाओं के लिए और भी महत्वपूर्ण हो गई है। सेंटर-विकेट पिछले कुछ दिनों से कवर के नीचे है। विकेट का पहला लुक शनिवार को सार्वजनिक किए जाने की संभावना है।
भारत-पाकिस्तान मैच में क्या हुआ था
हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को देखें तो मैच लो स्कोरिंग रहा था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई थी। भारत की ओर से स्पिनर्स पांच विकेट लिए थे, जबकि तेज गेंदबाजों को तीन विकेट मिले थे। वरुण चक्रवर्ती उस मैच में नहीं खेले थे। भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। पाकिस्तान के लिए दो विकेट तेज गेंदबाज ने और दो विकेट स्पिनर्स ने लिए थे।
दुबई में तेज गेंदबाजों ने ज्यादा विकेट झटके
रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कुल 860 विकेट गिरे हैं। इसमें से तेज गेंदबाजों ने 493 विकेट झटके हैं, जबकि स्पिनर्स को 350 विकेट मिले हैं। अन्य तरह के गेंदबाजों को 17 विकेट मिले हैं। 2023 वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कुल नौ मैच खेले गए हैं और 123 विकेट गिरे हैं। इनमें से तेज गेंदबाजों ने 70 विकेट लिए हैं, जबकि स्पिनर्स ने 50 विकेट लिए हैं। अन्य तरह के गेंदबाजों को तीन विकेट मिले हैं।
भारत दुबई में अब तक अजेय है
भारत ने दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अब तक कुल 10 वनडे खेले हैं और नौ में टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। एक मैच टाई रहा है। वहीं, कीवियों ने यहां तीन मैच खेले हैं और दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला। भारत और न्यूजीलैंड की टीम इससे पहले साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने आ चुकी है। अब 25 साल बाद टीम इंडिया के सामने उस हार का बदला लेने का मौका है।
सम्बंधित खबरें
-
यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मु
-
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें टीम इंडिया को न्यूजीलैंड पर थ
-
फाइनल के लिए उस पिच का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसका आखिरी बार इस्तेमाल 23 फरवरी को भारत बनाम पाक
-
Ind vs Pak Fans Perform Hawan आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई में ह
-
अश्विन ने स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का उदाहरण देते हुए खिलाड़ियों से निजी प्रशंसा की