एनआरएससी हॉल में होली समारोह पर रोक, छात्रों में असंतोष
-
By Admin
Published - 06 March 2025 34 views
यूनिवर्सिटी परिसर में 2024 में होली खेलने को लेकर खूब हंगामा हुआ था। इस बार होली मिलन समारोह के लिए एनआरएससी हॉल की मांग की गई है। इस पर इंतजामिया सख्त हो गया है। उसने हॉल देने से मना कर दिया है।अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) इंतजामिया ने एनआरएससी हॉल में होली मिलन समारोह की अनुमति देने से इन्कार कर दिया है। इंतजामिया का कहना है कि एएमयू में छात्र होली खेलते ही हैं लिहाजा समारोह को विशेष बताकर आयोजन की अनुमति नहीं मिलेगी। यूनिवर्सिटी परिसर में 2024 में होली खेलने को लेकर खूब हंगामा हुआ था। इस बार होली मिलन समारोह के लिए एनआरएससी हॉल की मांग की गई है। इस पर इंतजामिया सख्त हो गया है। उसने हॉल देने से मना कर दिया है। आयोजन की अनुमति न मिलने से छात्रों में आक्रोश है।छात्र नेता अखिल कौशल ने बताया कि एनआरएससी में होली मिलन समारोह के लिए कुलपति से अनुमति मांगी थी। लेकिन, अनुमति देने से इन्कार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि हर हॉस्टल और विभाग में इफ्तार पार्टी होती है। इस संबंध में प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि एएमयू ने होली मिलन समारोह को विशेष आयोजन और विशेष स्थान बताकर आयोजन की अनुमति देने से इन्कार कर दिया। इसके लिए बैठक भी हुई थी, जिसमें तय हुआ कि एनआरएससी हॉल में विशेष आयोजन नहीं होगा।
होली को एक हॉल तक सीमित करना परंपरा के विरुद्ध
एनआरएसी हॉल के प्रोवोस्ट प्रो. बीबी सिंह ने छात्र अखिल कौशल के पत्र का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि एएमयू में सभी हॉल और विभागों में रंगों के साथ होली मनाना एक पुरानी परंपरा रही है। संबंधित हॉल में रहने वाले और विभिन्न विभागों में पढ़ने वाले छात्र एएमयू परिसर में ही होली खेलते हैं। केवल एनआरएससी हॉल में होली खेलने तक सीमित करना हमारी स्थापित परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि एएमयू में होली खेलने की इस पुरानी परंपरा को बदलना उचित होगा।
सम्बंधित खबरें
-
गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोरखपुर आईटीएम गीडा के द्वितीय वर्ष की दो छात्रा इश
-
समाजवादी पार्टी होली पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पीडीए मिलन समारोह का आयोजन करेगी। इसे लेकर प्रदे
-
यूनिवर्सिटी परिसर में 2024 में होली खेलने को लेकर खूब हंगामा हुआ था। इस बार होली मिलन समारोह के लिए
-
मुख्यमंत्री गुरुवार सुबह जनता दर्शन में गोरखनाथ मंदिर परिसर में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक पहुंच
-
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के बजट सत्र में विधान परिषद को संबोधित करते हुए महाकुंभ के आ