पत्रकार को अपशब्द कहने पर जॉन ने मांगी माफी
-
By Admin
Published - 01 March 2025 31 views
फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम को अपनी फिल्मों के ट्रेलर रिलीज या दूसरे सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाना अच्छा नहीं लगता। अपनी नई फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ के लिए भी वह पत्रकारों से अलग-अलग ही मिल रहे हैं, फिल्म के निर्देशक शिवम नायर के साथ इस फिल्म की खासियतों के बारे में भी बता रहे हैं। ‘अमर उजाला’ से बातचीत के दौरान उन्होंने इस फिल्म के अलावा बीते साल रिलीज हुई फिल्म ‘वेदा’ के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में हुए हादसे के बारे में भी बात की और पहली बार कैमरे के सामने माना कि इसमें गलती उनकी ही थी। ये बातचीत ‘अमर उजाला’ के खास कार्यक्रम ‘शुक्ल पक्ष’ के लिए रिकॉर्ड हुई है और जल्द ही ‘अमर उजाला’ के यूट्यूब चैनल व फेसबुक पेज पर प्रकाशित की जाएगी।
पहली बार शिवम नायर से मिले
पाकिस्तान में तैनात रहे भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी जे पी सिंह के जीवन पर बनी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की शूटिंग बीते साल ही खत्म हो गई थी। लेकिन, जॉन बताते हैं, “फिल्म के निर्देशक शिवम नायर को हर सीन को करीने से एडिट करने और उसमें कहीं बी कोई खामी न रहने देने का जुनून सा रहता है। वह फिल्म को शूट करने के बाद एडिट टेबल पर भी काफी करीने से संवारते हैं और उनके इसी जुनून को देखकर मुझे उनके साथ काम करना बहुत अच्छा लगा। इस फिल्म के लिए ही मैं और शिवम पहली बार मिले।”
सम्बंधित खबरें
-
हाल ही में यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपने पॉडकास्ट में बड़ा खुलासा किया। प्रतीक सहजपाल से सवाल किए जान
-
मुंबई (अनिल बेदाग) : स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर अभिनेत्री रोजलिन खान को ऑन-स्क्रीन के साथ-साथ ऑफ-स्क्रीन
-
फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम को अपनी फिल्मों के ट्रेलर रिलीज या दूसरे सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाना अच
-
मुंबई (अनिल बेदाग) : साल 2010 में अपने पहले एल्बम 'फिर से वही' से सभी का दिल जीतने वाले गायक ऋषभ टंड
-
मुंबई (अनिल बेदाग) : एम्बार्क मोटरवर्ल्ड, भारत का प्रमुख लक्जरी सेल्फ-ड्राइव प्लेटफॉर्म, गर्व