बिटकॉइन ऑडियो विवाद पर बोले उद्धव ठाकरे
-
By Admin
Published - 20 November 2024 4 views
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। महाराष्ट्र में एक ही चरण में 288 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले चर्चा में आए बिटक्वाइन विवाद पर उद्धव ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे बीजेपी का झूठ करार दिया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी जितना भी झूठ फैला ले। जनता सब सच जानती है। इसके साथ ही उद्धव ने विनोद तावरे के वायरल हुए वीडियो पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी और अजित पवार की सरकार पैसे बांटों और चुनाव जीतों की रणनीति अपना रही है। उन्होंने महाराष्ट्र की जनता से अपील की कि वे अपनी आंखें खोलकर फैसला करें। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले और राकांपा(एसपी) नेता सुप्रिया सुले के कथित वॉयस नोट साझा कर आरोप लगाया कि महाराष्ट्र चुनावों को प्रभावित करने के लिए ‘बिटकॉइन’ को नकदी में बदलने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा ने दावा किया कि इससे स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव के संचालन पर गंभीर सवाल खड़ा होता है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि इस घटनाक्रम ने विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) का पर्दाफाश कर दिया है और उन्होंने कांग्रेस तथा राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार की बेटी एवं लोकसभा सदस्य सुले से जवाब मांगा। सुले ने धार्मिक मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठी सूचना फैलाने की जानी-पहचानी रणनीति के बारे में सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले कहा कि हमने बिटकॉइन के दुरुपयोग के फर्जी आरोपों के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) और साइबर अपराध विभाग में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। इसके पीछे की मंशा और दुर्भावनापूर्ण तत्व पूरी तरह से स्पष्ट हैं।
सम्बंधित खबरें
-
शिवकुमार से जब यह पूछा गया कि बीपीएल कार्ड रद्द करने के दौरान भौतिक क्यों नहीं सत्यापान नहीं किया गय
-
अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा कि 'प्रतिक्रिया देने से पहले
-
पीएम मोदी बुधवार को गुयाना पहुंचे थे और यह बीते 50 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली गुयान
-
ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने तलाक लेने का फैसला किया। दो
-
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 में आम जनता का हुजूम उमड़ा। पहले ही दिन 25 हजार से ज्यादा लोगों ने मे