गोरखपुर CMO के फर्जी हस्ताक्षर से 13 फॉर्मासिस्टों की नियुक्ति
-
By Admin
Published - 13 November 2024 7 views
26 अक्तूबर, नौ नवंबर और 11 नवंबर को सीएमओ कार्यालय से नियुक्ति पत्र जारी किए गए। 11 नवंबर को जारी पत्र पर पांच और नौ नवंबर व 26 अक्तूबर वाले पत्र पर चार-चार लोगों को फॉर्मासिस्ट पद पर चयनित करते हुए नियुक्ति पत्र जारी किए गए। इनकी नियुक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दर्शाई गई। इसी पत्र की गलती से इनका फर्जीवाड़ा पकड़ में आया।सीएमओ कार्यालय से अलग-अलग तीन तारीखों में फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर जालसाजों ने 13 फॉर्मासिस्टों की तैनाती जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में कर दी। मंगलवार को इनकी ज्वाइनिंग होनी थी, लेकिन इससे पहले ही मामले की जानकारी किसी ने सीएमओ तक पहुंचा दी।आनन-फानन में नियुक्ति पत्रों की जांच कराई गई तो सब पर फर्जी मिले। इसके बाद एडिशनल सीएमओ ने कोतवाली प्रभारी को भेजकर मामले की जानकारी देते हुए केस दर्ज कराने को कहा। सीओ कोतवाली ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज होने की पुष्टि की है।जानकारी के अनुसार 26 अक्तूबर, नौ नवंबर और 11 नवंबर को सीएमओ कार्यालय से नियुक्ति पत्र जारी किए गए। 11 नवंबर को जारी पत्र पर पांच और नौ नवंबर व 26 अक्तूबर वाले पत्र पर चार-चार लोगों को फॉर्मासिस्ट पद पर चयनित करते हुए नियुक्ति पत्र जारी किए गए।इनकी नियुक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दर्शाई गई। जालसाज ने सबकी नियुक्ति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 31 मार्च 2025 के लिए दर्शाई। इस फर्जी नियुक्ति पत्र पर यह भी लिखा गया कि मार्च में इनके कार्यों का मूल्यांकन करने के लिए सत्र 2025-26 के नवीनीकरण पर विचार किया जाएगा। इन सभी को एक सप्ताह के अंदर तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने का निर्देश भी दिया गया।फर्जी नियुक्ति पत्र पर नियुक्ति पाने वालों में तीन सिद्धार्थनगर, दो कुशीनगर, दो महराजगंज, दो गोरखपुर, दो बस्ती और एक प्रयागराज और एक देवरिया के हैं।
इनके नाम हैं नियुक्ति पत्र पर
कु. शशिकला सिद्धार्थनगर, रुद्रेश सिंह सिद्धार्थनगर, प्रियांशु द्विवेदी इलाहाबाद, पंकज कुमार गौतम बस्ती, विद्यानिवासी भारती सिद्धार्थनगर, पंकज कुमार बस्ती, रुद्रेश सिंह गोरखपुर, मो. अशफाक महराजगंज, रोहित राजेश चौरसिया गोरखपुर, पुनीता चौहान कुशीनगर, शादाब अली महराजगंज, अमित कुमार चौहान देवरिया, अनुप्रिया दुबे, कुशीनगर।संज्ञान में आया कि किसी ने मेरे फर्जी हस्ताक्षर से तीन अलग-अलग तारीखों में फॉर्मासिस्टों की नियुक्ति करते हुए उनकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनाती भी कर दी है। प्रारंभिक जांच कराई गई तो इस पर फर्जी पत्रांक संख्या और मेरे फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। एडिशनल सीएमओ डॉ. एके चौधरी ने इस संबंध में कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस की जांच में पता लगेगा कि इतना बड़ा फर्जीवाड़ा किसने और कैसे किया: डॉ. आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ
सम्बंधित खबरें
-
सांसद चंद्रशेखर आजाद बृहस्पतिवार को सपा नेता आजम खां से सीतापुर जेल में मुलाकात की। इस दौरान जेल के
-
कम विजिबिलिटी के कारण हेलिकॉप्टर नहीं उड़ सका तो अखिलेश यादव को हरिद्वार में ही रुकना पड़ा। उन्हें म
-
यूपी की इस सीट पर हिंदुत्व-राष्ट्रवाद, विकास... रोजगार और जातीय गोलबंदी की धुरी पर वोट पड़ेंगे। सीएम
-
इस बार डेंगू बुखार ने अपना स्वरूप बदल लिया है। मरीज को उल्टी-दस्त भी परेशान कर रहा है। आपके भी इसके
-
यूपी के नगर निकायों में बड़े पैमाने पर भर्ती की तैयारी चल रही है। इसमें से कुछ पद प्रमोशन से भरे जान
-
देव दीपावली के पूजन और दीए जलाने के लिए काशी नगरी तैयारी है। शुक्रवार की भोर से ही गंगा स्नान के लिए