तेज रफ्तार डंपर ने टेंपो में मारी टक्कर,एक की मौत, तीन घायल, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
-
By Admin
Published - 03 December 2023 190 views
लखनऊ । लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में सवारी से भरी जा रही टेंपो में तेज रफ्तार एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टेंपो सड़क किनारे पलट गया। उसमें बैठी सवारियां और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए और चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर राहगीर व स्थानीय लोग जुटे और घायलों को बाहर निकाला। सभी को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया तो वहीं तीन का इलाज चल रहा है। टक्कर मारने के बाद चालक फरार हो गया। एक की मौत से नाराज परिजनों ने अंडर पास पर शव रखकर चालक की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया। एसीपी कैंट और स्थानीय पार्षद पति के समझाने के बाद परिजन शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। बिजनौर इलाके के गढ़ी मोहल्ला निवासी सुभाष बहेलिया ने बताया कि उनका भाई सुमेर बहेलिया (40) टेंपो चलात है। सुमेर रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे दूसरी टेंपो में बैठकर चारबाग जा रहा था। टेंपो आशियाना के औरंगाबाद अंडर पास के पास पहुंचा ही था कि इस दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सुमेर को मृत घोषित कर दिया। दो सवारियों रेशमा (30) और अब्बास (45) का इलाज जारी है। सुभाष ने बताया कि वह तीन भाई सुभाष, सुमेर, सोनू हैं। सबसे छोटे भाई सोनू की मौत करीब दस साल पहले एक्सीडेंट में हो गई थी। पुलिस ने सुभाष की तहरीर पर डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। सुमेर की मौत की सूचना उसके घर पहुंची तो परिवार के सदस्यों के साथ स्थानीय लोग भी मौके पर ही पहुंच गए और शव को घटनास्थल के पास रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने इनकी एक न सुनी और अपना प्रदर्शन जारी रखा। उनके न मानने पर एसीपी कैंट भी मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद लोगों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
सम्बंधित खबरें
-
महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा के बीच, समाजवादी पार्टी (एसपी) ने आगामी
-
अयोध्या । थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र स्थित इनायत नगर बाजार में ही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर न
-
नोएडा । ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश क
-
नोएडा । गौतमबुद्ध नगर में कुख्यात माफिया और उनके गुर्गों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई लगातार
-
नोएडा । उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने नोएडा में सोशल मीडिया के माध्यम से न