माफिया बृजनंदन की 23 करोड़ की संपत्ति होगी कुकर्रूरणदीप भाटी गिरोह का सदस्य
-
By Admin
Published - 02 December 2023 284 views
नोएडा । गौतमबुद्ध नगर में कुख्यात माफिया और उनके गुर्गों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में रणदीप भाटी गिरोह के सदस्य बृजनंदन की 23 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए गए हैं। गैंगस्टर एक्ट के तहत उसके खिलाफ यह कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत बृजानन्द पुत्र भीम निवासी ग्राम तिगांव थाना तिगांव जनपद फरीदाबाद हरियाणा के द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश पारित किए गए हैं। उसकी यह संपत्ति मथुरा जिला के छाता तहसील के मौज कोसीकला में स्थित है। इस दौरान उसकी कुल 3757. 58 वर्ग मीटर संपत्ति को कॉल करने का आदेश दिया गया है। इसकी कीमत करीब 23,64,71,024 रुपए बताई जा रही है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा अपराधियों और माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उनका साफ तौर पर कहना है कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार इस तरह की कार्रवाई की जाएगी। जिन कुख्यात माफियाओं ने लोगों को डरा धमकाकर अवैध रूप से अपनी संपत्ति अर्जित की है। गैंगस्टर की कार्रवाई कर उनकी संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।
सम्बंधित खबरें
-
महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा के बीच, समाजवादी पार्टी (एसपी) ने आगामी
-
अयोध्या । थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र स्थित इनायत नगर बाजार में ही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर न
-
नोएडा । ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश क
-
नोएडा । गौतमबुद्ध नगर में कुख्यात माफिया और उनके गुर्गों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई लगातार
-
नोएडा । उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने नोएडा में सोशल मीडिया के माध्यम से न